अलीगढ़। किसी भी जंग को जीतने में पूरी सेना का संयुक्त योगदान महत्वपूर्ण होता है। चाहे वह मैदान में मोर्चे पर हो या उसकी रणनीति बनाने में शामिल हो। वैश्विक बीमारी कोरोना को हराने में जनता के योगदान को कोई नकार नहीं सकता।इस संक्रमण के खतरे को नियंत्रित करने में जुटे योद्धाओं की वजह से ही हम यह सोच सकते हैं कि आने वाले दिनों में हम और हमारा परिवार पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। कोरोना योद्धाओं का ही जज्बा है कि वह बिना किसी डर के लगातार प्रदेश ही नहीं देश को सुरक्षित बनाने के मोर्चे पर डटे हुए हैं। ऐसे कुछ योद्धाओं के बारे में चाहें वो प्रशासन के अधिकारी या फिर पुलिस के जवान से लेकर निगम के सफाई कर्मचारियों की बात करें इन योद्धाओं की भूमिका अहम है।
कोरोना वायरस बेशक अभी लाइलाज है। लेकिन उपलब्ध इलाजइच्छाशक्ति, हौसले और अनुशासन से इसे हराया जा सकता है। कोई नाम जब किसी किरदार में तब्दील होता तो कहानी बन जाती है। कुछ कहानी कुछ सेकेंड जीवित रहती है तो कुछ मिनट को कुछ घंटों और कुछ कहानी लोगों के जीवन में मिसाल बनकर प्रेरणा देने के लिए तैयार हो जाती है। जी हाँ धारा न्यूज़ की पड़ताल में आज हम बात कर रहें है। अलीगढ़ के ऐसे तीन अधिकारियों की जो कि जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी वहीं नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल इन्होंने अलीगढ़ की जनता को इस कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिये हर सम्भव प्रयास को करते हुऐ अपने - अपने अधिकारों व कर्मचारियों के साथ जुटे हुऐ है । वही जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कुशल सेना नायक बनकर सेना का नेतृत्व करतें हुऐ दिन रात एक कर दिया है । और अपने अनुशासन का कुशल नेतृत्व साबित किया है। वही अलीगढ़ के कप्तान मुनिराज जी भी अपनी इच्छाशक्ति का जज्बा अपने पुलिसकर्मियों में फूंक कर लॉक डाउन का पालन कराने में अपनी पुलिस की भागेदारी देख चुके है। वहीं नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने भी अपने अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों को कोरोना महामारी के चलते शहर में जनता की सुरक्षा के लिये सफ़ाई के लिये इन योद्धाओं हौसले का हथियार बनाकर खुद इस महामारी से लड़ने के लिए उतर चुके है। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की जनता से अपील इच्छाशक्ति, हौसले और अनुशासन के हथियार से कोरोना कीहार अवश्य ही होंगी वही जनता अपने घरों में रहकर लॉक डाउन व बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रखें तभी प्रदेश और देश मे महामारी को फैलने से रोका जा सकता है।