धारा न्यूज संवाददाता सहारनपुर। ब्लॉक साढोली कदीम क्षेत्र के ग्राम मंझाड़ी में कुछ दिन पूर्व राशन डीलर राजेश कुमार पर घर-घर जाकर मशीन से अंगूठा लगाने और राशन न देने के आरोप के एक सप्ताह के अंदर ही ग्रामीणों दूसरी बार उंगली उठा दी। ग्रामीणों ने एसडीएम बेहट को पत्र भेज कर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि महामारी के चलते गांव में बहुत से परिवार को राशन न मिलने से बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।राशन डीलर की मनमानी के चलते पात्र लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है और ना ही पात्र लोगों का राशन कार्ड ही बन रहा है। डीलर राशन कार्ड बनवाने के बदले पत्र लोगों से 500 व 600 की मांग कर रहा है। राशन डीलर द्वारा मांगे गए पैसों का ग्रामीणों ने पूर्ण विरोध किया। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी बेहट दीप्ती देव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त राशन डीलर के खिलाफ अभी तक लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लिखित शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी। शिकायत कर्ताओं ग्राम प्रधान संगीता सैनी, शिमला, राजू सिंह, गोविंद, बबलू सिंह, मन्नू सिंह, आशु सैनी, ओमवती, मोहित सैनी ,सुंदर, आदेश देवी, सोमपाल, गजे सिंह, मिथुन, मिथलेश, सोनी, प्रवेश, सीमा सैनी, नीलम, सरिता देवी, नरेश देवी, सुनीता देवी, राजू आदि शामिल हैं।
देश में कोरोना की आंधी , राशन डीलर काट रहे चाँदी