सिकन्दराराऊ। कस्बा के केजीएन कालेज में 1 अप्रेल से 48 क्वांरटीन जमातियों में से मंगलवार की शाम 11 जनपद निवासी जमातियों को डाक्टरी परीक्षण के बाद एसडीएम विजय शर्मा की मौजूदगी में उनके घरों को वहानों में बैठाकर रवाना किया गया। 11 जमातियों को छोडे जाने के बाद अव केजीएन में हरियाणा, पच्छिमी बंगाल तथा बिहार के 37 जमाती शेष रह गये है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका ने राहत की सांस ली है। एसडीएम विजय शर्मा अधिशासी अधिकारी डा0 बृजेश कुमार की मौजूदगी में छोडे गये। 11 जमातियों में प्रमुख अब्दुल मन्नान पुत्र मौ0 उमर निवासी मधुगढी हाथरस, मौहम्मद फरहत पुत्र हाजी रिजवान मधुगढी हाथरस, गब्बर खां पुत्र कमरूद्वीन निवासी नगला फतेला सासनी, शेर मौहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद नगला फतेला सासनी, मौ० नईम पुत्र खैराती खां निवासी जलालपुर सासनी, अली मौहम्म्द पुत्र मौला वकश निवासी गंगतई मुरसान, इंजतार अहमद पुत्र इस्माइल नगला फतेला सासनी, मौहम्मद साहिद पुत्र मौ0 शरीफ निवासी सादाबाद, नन्ने खं पुत्र सुम्मेर खां निवासी नगला फतेला सासनी, इब्राहीम पुत्र अल्लाबक्श निवासी नगला फतेला सासनी तथा समीर कुरैशी पुत्र सईद निवासी नगला लाला हाथरस हैं।
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा चेक
कोरोना से बचाव के लिए देशभर में लड़ी जा रही जंग के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए देश भर से धनराशि भेजी जा रही है। कस्बा देहात से अब तक तमाम लोग राहत कोष में सहायता राशि भेज चुके हैंमंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल बिसावर द्वारा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 41 व 11 हजार रुपये का चेक असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी उमेश कुमार के आह्वान पर उपजिलाधिकारी के लिए भेजा गया।